Extra Luggage पर बवाल! Army Officer ने Spice Jet Staff को बुरी तरह पीटा, रीढ़ की हड्डी टूटी | VIDEO

  • 3:37
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

Army man Beating Spice Jet Worker Viral Video: श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई 2025 को एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया! एक सीनियर आर्मी अफसर ने अतिरिक्त सामान के चार्ज को लेकर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कर्मचारियों को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े की गंभीर चोटें आईं। स्पाइसजेट ने इसे "मर्डरस असॉल्ट" करार देते हुए सिविल एविएशन मंत्रालय को पत्र लिखा और FIR दर्ज की। CCTV फुटेज पुलिस को सौंपी गई है, और सेना ने भी जांच के आदेश दिए हैं 

संबंधित वीडियो