पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में इस वक्त इतिहास का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 'आवामी एक्शन कमेटी' की अगुआई में हजारों लोग सड़कों पर हैं और शहबाज़ शरीफ सरकार और आसिम मुनीर की सेना के खिलाफ इंकलाब के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो में देखिए: * PoK की जनता क्यों कह रही है: "हम इसकी तकदीर तय करेंगे"? * प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से 12 लोगों की मौत का पूरा सच। * शहबाज़ सरकार PoK के संसाधनों (बिजली, पानी) को कैसे लूट रही है? * वकीलों, छात्रों और व्यापारियों की 38 सूत्रीय मांगें क्या हैं? * AAC नेता ने पाकिस्तान सरकार को 'डायन' क्यों कहा? * इस्लामाबाद में पत्रकारों और वकीलों पर पुलिस का हमला - लोकतंत्र का पतन! यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की सेना और सरकार के दमनकारी चेहरे को दुनिया के सामने लाता है।