भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य शक्ति की अक्सर तुलना होती है इस मामले में अगर सैनिकों के संख्याबल की बात करें तो ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक मैनपावर यानी सैनिकों की संख्या के मामले में भारत भारी पड़ता है. भारत के पास 14,55,550 सक्रिय सैन्य अफ़सर और जवान हैं. पाकिस्तान के पास 6,54,000 सक्रिय सैन्य अफ़सर और जवान हैं यानी भारत के पास दोगुने से भी ज़्यादा सैन्य अफ़सर और जवान हैं.