America के Denver Airport पर Boeing प्लेन का इंजन फेल, बाल-बाल बची 179 यात्रियों की जान

  • 1:39
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2025

US News: अमेरिका में बोइंग विमान का इंजन फेल होने की वजह से लैंडिंग के दौरान उसमें आग लग गई. विमान के इंजन में जिस समय आग लगी उस दौरान उसमें 179 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटना डेवन एयरपोर्ट की बताई जा रही है. इस घटना में एक यात्री के घायल होने की सूचना आ रही है. #America #BoeingEngineFail #DenvrAirport

संबंधित वीडियो