UP News: मेरठ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह उर्फ पिंटू की उनकी ही फैक्ट्री में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में गर्दन फंसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 63 वर्षीय हरविंदर सिंह की सूरजकुंड इलाके में स्पोर्ट्स कंपनी है. शनिवार की शाम वह अपनी फैक्ट्री के शोरूम के पास खड़े थे. उसी दौरान खुली हुई लिफ्ट अचानक ऊपर उठ गई और हरविंदर की गर्दन उसमें बुरी तरह फंस गई. हादसा इतना भीषण था कि उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला और तुरंत उनकी मौत हो गई.