Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और इस बार का सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने के लिए पूरी तैयारी में है. खासकर पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष हमलावर रुख अपना सकता है. मानसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद की कार्यवाही अच्छे से चले, इसके लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा. राजनीतिक दल अलग-अलग विचारधाराओं के हो सकते हैं, मगर सदन का अच्छी तरह चलना सभी की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है.