कश्मीर घाटी में आतंकवादियों पर भारतीय सुरक्षाबलों का प्रहार लगातार जारी है... बीते तीन दिनों में 10 आतंकियों के घर जमींदोज किए गए हैं... इनमें से लश्कर, जैश, टीआरएफ से जुड़े आतंकी हैं... इन्होंने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली फिर कश्मीर की घाटी में आकर बड़े हमलों को अंजाम देने की साजिश रची...