समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकराने की खबर आ रही है. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में काफिले के कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. शुरुआती जांच में पता चला है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में हड़बड़ी मचने की बात सामने आ रही है. सांसद रामजीलाल सुमन इस हादसे के बाद गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो चुके हैं. काफिले की गाड़ी टकराने की ये घटना लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाइव की बताई जा रही है.