बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, गाड़ी की छतों पर ढेर सारा सामान और आंखों में अपनों को छोड़कर जाने का दु:ख...ये मंज़र अटारी बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है. जहां अपनों को हिंदुस्तान में छोड़कर लोग पाकिस्तान (Pakistan) जाने को मजबूर हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए हादसे के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.