Pahalgam Terror Attack Updates: पहलगाम हमले पर NDTV पर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं... हम अब तक के 4 बड़े खुलासों पर बात कर रहे हैं. पहला खुलासा हमने इस हमले में शामिल टेरर मॉड्यूल का किया... इसमें शामिल आतंकियों की पूरी जानकारी आपके सामने लेकर आए. दूसरा खुलासा... आतंकियों की पनाहगाह गुफाओं का किया... यहां हमारी टीम पहुंची... जहां आतंकी ऐसी वारदात को अंजाम देकर छिपते रहे हैं.तीसरा खुलासा ये कि आतंकी आदिल इस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की मदद कर रहा था... और वही उन्हें सीमापार से यहां लेकर आया था... और पनाह दी थी . चौथा खुलासा... आतंकियों की लिस्ट जारी होने को लेकर... कश्मीर के आतंकियों की लिस्ट जारी की गई जो हम सामने लेकर आए |