Pahalgam Terror Attack: भारत के सख्त और आक्रमाक तेवरों के बाद.... दुनिया के तमाम बड़े मुल्कों की तरफ से भारत को भरपूर समर्थन मिला... उससे पाकिस्तान में आला दर्जे की बौखलाहट दिख रही है। आर्मी चीफ आसिम मुनिर हों या फिर वजीरे आज़म शाहबाज़ शरीफ..दोनों के लिये आवाम के मन में गुस्सा बढने लगा है...ऐसे में ये खबरें भी सरहद पार से आ रही हैं कि पाकिस्तान में तख्तापलट भी हो सकता है। जिस तरह पाकिस्तान में अंदरूनी असंतोष अलग अलग इलाकों में चरम पर है, उसको बहाना बनाकर भी सेना शहबाज शरीफ की सरकार को पलट सकती है। इसको विस्तार से जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।