Pahalgam Terror Attack: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंक फैलाने के मामले में लगातार सबूत पेश किए। डोजियर पर डोजियर पेश किए। लेकिन पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा कि हिंदुस्तान में आतंकी घटनाओं में उसका कोई हाथ है। जबकि सारे आतंकी चाहे वो हाफिज सईद हो, दाऊद इब्राहिम हो, अजहर मसूद हो, ये सब पाकिस्तान में ही पनाह लिए रहे। लेकिन पाकिस्तान के टॉप लीडर ही जब तब बताते रहते हैं कि पाकिस्तान के लिए आतंकवाद को पनाह और बढावा ही उसके लिये डिफेंस सिस्टम भी है और वही उसकी कूटनीति भी।