सरकार ने इस साल के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजे जाने का ऐलान किया है. बता दें, राष्ट्रपति ने इस साल 141 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जाने को मंजूरी दी है. वहीं पद्म श्री से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में में एक नाम मुन्ना मास्टर का भी है, जो डॉ. फिरोज खान के पिता हैं.