मशहूर कलाकारों की कलाओं में कैसा दिखता है बनारस, फोटोग्राफर ने अपने कैमरे से दिखाया

  • 13:48
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2022
कहते हैं बनारस एक " टाइम लेस " सिटी है यानि यहां समय स्थगित है और इसी बात को सिद्ध करने के लिए बीएचयू की कला वीथिका में एक चित्र प्रदर्शनी लगी है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक पत्रकार ने बनारस को अपने कैमरे की नजरों से किस तरह देखा. वहीं बनारस को फेमस फोटोग्राफर रघुवीर सिंह और मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन ने किस तरह देखा, प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें बनारस के अलग-अलग रंग दर्शाती है. अजय सिंह की इस रिपोर्ट में देखिए.

संबंधित वीडियो