IIT BHU में हुए Gang Rape मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

  • 0:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2023
IIT BHU में नवंबर महीने में हुए Gang Rape मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही Police ने एक Bullet भी बरामद की है. ये मामला एक नवंबर की रात का है. इसके बाद से ही Police इन आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन ये फरार चल रहे थे.

संबंधित वीडियो