पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया हलफनामा दाखिल किया है. अपने नए हलफनामे में पी चिदंबरम ने कहा है कि मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, ताकि मेरी प्रतिष्ठा को कम किया जा सके. पी चिदंबरम ने सीबीआई द्वारा लगाए जा रहे आरोपों जिनमें विदेश में खाते होने और अधिक संपत्तियां होने की बात कही गई है, को भी सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के पास इन दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं.