कमला मिल्स हादसे में मोजो बिस्त्रो का मालिक गिरफ्तार

  • 3:30
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2018
कमला मिल्स कंपाउंड आग हादसे में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुंबई पुलिस ने मोजो बिस्त्रो रेस्तरां (पब) के सह-मालिक युग पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों कमला मिल्स कंपाउंड में 14 लोगों की आग से जलकर मरने के बाद मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. युग पाठक पुणे के पूर्व पुलिस चीफ के के पाठक के बेटे हैं और वह इस बिजनेस में पार्टनर हैं.

संबंधित वीडियो