बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल का रण सबसे दिलचस्प हो गया है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और प्रशांत किशोर की जन सुराज ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है. क्या ये दोनों पार्टियां महागठबंधन के लिए वोटकटवा साबित होंगी या फिर असली गेमचेंजर बनकर उभरेंगी? 2020 में AIMIM ने 5 सीटें जीतकर RJD-कांग्रेस का सपना तोड़ दिया था. क्या इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा? और प्रशांत किशोर की EBC-मुस्लिम वाली रणनीति किसका खेल बिगाड़ेगी? जानिए इस वीडियो में सीमांचल का पूरा सियासी समीकरण और विश्लेषण सिद्धार्थ प्रकाश के साथ.