"दुनिया को और ट्रम्प चाहिए!" - Israel की संसद में क्यों गूंजा ये नारा? अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के इज़राइल दौरे पर ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने उन्हें 'इज़राइल का सबसे महान दोस्त' बताया और उनकी तुलना 2500 साल पुराने राजा 'Cyrus the Great' से कर दी. जानिए इस Standing Ovation के पीछे की पूरी कहानी, Gaza Ceasefire Deal और Middle East की बदलती राजनीति का पूरा विश्लेषण सिर्फ NDTV India पर सिद्धार्थ प्रकाश के साथ.