मायूसी के बीच आशा की किरण बनकर उभर रहा हमारा अभियान : Reckitt के गौरव जैन

  • 2:55
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2021
Reckitt के साउथ एशिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गौरव जैन ने बताया कि कैसे भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक डेटॉल ब्रांड की भूमिका महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में विकसित हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा अभियान COVID-19 के बारे में लोगों को शिक्षा करने, हाथ धोने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश फैलाने से लेकर अब उदासी और कयामत के समय में उम्मीद का अगुआ बन रहा है.

संबंधित वीडियो