लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) में बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक बुलाई थी. इस बैठक में 15 पार्टियों के नेता एक मंच पर आए. इन नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही. लेकिन मीटिंग में एकता के साथ-साथ दरार भी उजागर हो गई. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए. उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि कांग्रेस पहले दिल्ली सरकार को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर अपना रुख साफ करे, नहीं तो उनके साथ किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.