पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ भारतीय कंपनियों को 200 करोड़ रुपये तक के टेंडर में हिस्सा लेनी देगी. साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉकडाउन की मार झेल रहे एमएसएमई सेक्टर के लिए राहत भरे फैसलों की घोषणा की.