Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन

  • 26:10
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024

Cervical Cancer: Symptoms and Signs: क्या आपको मालूम है कि भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है? जी हां, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में कैंसर से मरने वाली महिलाओं में चौथा सबसे बड़ा कारण गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला सर्वाइकल कैंसर है. लेकिन इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर ज्यादातर मानव पैपीलोमा वायरस की वजह से होता है. एचपीवी संक्रमण यौन संपर्क या त्वचा संपर्क के जरिए फैलता है. पैप परीक्षण के अलावा गर्भाशय ग्रीवा से कोशिकाओं के नमूने से पेल्विक टैस्ट से इसका पता लगाया जा सकता है.

संबंधित वीडियो