प्याज़ की क़ीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इस हफ़्ते दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में प्याज़ के दाम 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर रहे. दिल्ली में बीते तीन दिन से प्याज कई जगहों पर 100 रुपये किलो बिका. बताया जा रहा है कि ये कीमतें फसल खराब हो जाने की वजह से बढ़ी हैं. वहीं विपक्ष आरोप लगा रहा है कि ये महंगाई सरकार की नीतियों की वजह से है.