Kanda Express: दिल्ली में 1336 टन प्याज लेकर पहुंची कांदा एक्सप्रेस, कीमतों में गिरावट की उम्मीद

  • 1:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2024

Kanda Express: देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसी बीच नासिक से प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची. दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पर 1336 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस पहुंची. रेलवे कम खर्च पर बड़े पैमाने पर प्याज की सप्लाई कर रहा है. बड़े पैमाने पर प्याज की सप्लाई से दाम में कमी आएगी.

संबंधित वीडियो