Cough Syrup Row: छिंदवाड़ा से राजस्थान तक मौत का ज़हर, जानलेवा कफ सिरप को लेकर बड़ा खुलासा

  • 11:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2025

Cough Syrup Row: कफ सिरप से मासूमों की मौत पर मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकारें ज़िम्मेदारी से भाग रही हैं. मंत्री पहले ही दिन कफ सिरप पर क्लीन चिट दे देते हैं, फिर कहते हैं “रिपोर्ट का इंतज़ार है”, तो कभी परिजनों को ही दोषी ठहरा देते हैं. लेकिन तमिलनाडु ने दिखा दिया कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो 24 घंटे में जांच पूरी कर ज़हरीली दवा पर बैन लगाया जा सकता है. छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत हो चुकी है, राजस्थान में भी सवाल उठ रहे हैं, मगर मंत्री अब भी दवा को सही ठहरा रहे हैं और विभाग की भूमिका नकार रहे हैं. वहीं, तमिलनाडु ने उसी कंपनी की दवा की जांच की, 48.6% डाईएथिलीन ग्लाइकॉल ज़हर निकला और छुट्टियों के बावजूद एक ही दिन में कार्रवाई कर दी. 

संबंधित वीडियो