ओडिशा: चलते हुए ट्रक में निकलने लगी आग की लपटें, ड्राईवर ने दिखाई समझदारी

  • 1:17
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2021
ओडिशा के भदरक जिले में एक चलते ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है. जिले के गानीजंग इलाके में एक चलते हुए ट्रक में आग लग गई. आग की लपटों के बीच दौड़ते ट्रक को देख लोग सकते में आ गए. ड्राइवर ने समझदारी का परिचय देते हुए ट्रक को एक पोखरे की तरफ ले गया. स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग को बुझाया जा सका. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. (Credit: ANI)

संबंधित वीडियो