NDTV Khabar

सिक्किम में अचानक कैसे आ गई बाढ़? चश्मदीद ने बताया

 Share

सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने (Sikkim South Lhonak Lake burst) के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ (Sikkim Flash Floods) आने से भयंकर तबाही मची है. बाढ़ की वजह से 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 26 घायल बताए जा रहे हैं, जबकि 102 लोग अब भी लापता हैं. इनमें सेना के 22 जवान भी शामिल हैं. तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ ने लोगों को बचने तक का मौका नहीं दिया. अब चश्मदीद ने बताया है कि बाढ़ कैसे आई?  



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com