दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद ट्रैफिक जाम के लिहाज से परेशान करने वाले रास्तों का हमने जायजा लिया। दुनियाभर में ट्रैफिक जाम के लिहाज से दिल्ली पांचवे पायदान पर है, लेकिन ऑड ईवेन फार्मूले के चलते दिल्ली की सड़कों से ट्रैफिक सामान्य नजर आ रहा है। हालांकि ट्रैफिक कम होने के बावजूद अब तक प्रदूषण पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है।