Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद

  • 6:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2025

SAWU19 vs INDWU19, Final: भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने U-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार महिला U-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. 2023 के U-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी भारत ने जीता था. अब फाइनल में भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 9 विकटे से जीत दर्ज करने में सफल रही. बता दें कि भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी 7 मैच जीते और खिताब जीतने में सफलता हासिल की. भारत ने सबसे पहले वेस्टइंडीज (9 विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (8 विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड को (सेमीफाइनल में 9 विकेट) से हराया था. फिर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की.