बड़ी राहत! बजट 2025 में सरकार ने ‘पाप टैक्स’ यानी Sin Tax में कोई बढ़ोतरी नहीं की है! मतलब सिगरेट, शराब, गुटखा, कोल्ड ड्रिंक्स, महंगे परफ्यूम जैसी चीज़ों के दाम फिलहाल नहीं बढ़ेंगे! लेकिन ये राहत कितनी देर तक चलेगी? क्या अगले साल सरकार बड़ा झटका देगी? पूरी खबर को आसान और दिलचस्प अंदाज़ में समझने के लिए ये वीडियो देखें!