Union Budget 2025: पीएम मोदी अपने भाषणों में अक्सर ये कहते रहे है कि हैं कि उनकी नजर में देश में सिर्फ 4 जातियां हैं. और अगर इन 4 जातियों की आर्थिक- सामाजिक स्थिति को और मजबूत कर दिया जाये तो भारत के विकास की गति और तीव्र हो सकती है. माना जा रहा है कि 2025-26 के बजट में इन्हीं 4 जातियों पर खास तौर पर ध्यान केंद्रित किया गया है. अब सवाल ये है कि ये 4 जातियां कौन सी हैं जिनपर पीएम मोदी मेहरबान है? दरअसल अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणन ने गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए एक खास नाम यानी GYAN शब्द का जिक्र किया, यहीं GYAN पीएम मोदी द्वारा बताई गई वो 4 जातियां हैं. और इसका मतलब है G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता यानी किसान और N से नारी शक्ति. इस तरह से बना है GYAN.इस वीडियो में समझते हैं कि पीएम मोदी द्वारा बताई गई 4 जातियां या GYAN यानी गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए इस बजट में क्या है?