वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोनावायरस वैक्सीन ली. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने ट्वीट में कहा, "मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. यह तारीफ के काबिल है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने के लिए तेजी से काम किया." प्रधानमंत्री को केरल तथा पुदुच्चेरी की नर्सों रोसम्मा अनिल और पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई. निवेदा ने कहा कि मुझे सुबह पता चला कि प्रधानमंत्री वैक्सीन के लिए आ रहे हैं.