Republic Day Special: NSG, जिसे 'National Security Guard' कहा जाता है, भारत का अद्वितीय सुरक्षा कवच है। 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद गठित NSG ने 26/11 जैसे हमलों में अपना पराक्रम दिखाया। ये कमांडो आग में तपकर फौलाद बनते हैं और हर खतरे का सामना करते हैं। जानें NSG की वीरता, ट्रेनिंग की कठिनाइयों, और उनकी असाधारण उपलब्धियों की कहानी। देश की सुरक्षा में उनका योगदान और बलिदान पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।