महाकुंभ 2025 के पवित्र अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रयागराज के संगम में साधु-संतों के साथ सोमवार को स्नान किया. पवित्र स्नान के बाद अमित शाह ने गंगा पूजन में भी हिस्सा लिया. साधु संतों ने उन्हें गंगा पूजन करवाया. अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार भी इस मौके पर मौजूद था. इसके बाद गृहमंत्री ने अक्षयवट का दर्शन-पूजन किया.