Uttarakhand Firing News: देश में कानून- व्यवस्था ही सर्वोपरि है, ये बात उत्तराखंड के दोनों 'माननीयों' को थाने में एक रात गुजारने के बाद अच्छे से समझ में आ गई होगी. पुलिस ने रविवार को हुई गोलीबारी और सरेआम पिस्तौल घुमाने के मामले में खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश सिंह को हिरासत में लिया था. पुलिस ने बाद में पूर्व विधायक चैंपियन को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया. जबकि मौजूदा विधायक से पूछताछ के लिए उन्हें पूरी रात थाने में रखा गया. अब उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि चैंपियन को हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में रखा गया है. आज चैंपियन का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. रानीपुर कोतवाली में एक्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है. चैंपियन को आज रुड़की कोर्ट में पेश किया जा सकता है.