Uttarakhand Firing News: उत्तराखंड में दो नेताओं के गोलीबारी की तस्वीरें सामने आई हैं.बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने खानपुर से विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गोलियां चलाई. इस घटना की वजह उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच विवाद बताया जा रहा है. आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं जिसमें बीजेपी विधायक गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग हुई है. उमेश कुमार खानपुर से निर्दलीय विधायक हैं. उनके कार्यालय पर तोड़फोड़ भी की गई.
Delhi News: दिल्ली के गाजीपुर (Gazipur) में एक बैग में महिला का जला हुआ शव मिला है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक गाड़ी से एक शख्स बैग को बाहर फेंकता दिख रहा है, वो फिर गाड़ी लेकर आगे बढ़ जाता है, फिर गाड़ी लेकर वापस लौटता है और बैग में आग लगा देता है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है.
UCC In Uttarakhand: आज से उत्तराखंड में Uniform Civil Code यानी समान नागरिक संहिता लागू हो रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 12.30 बजे अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे. UCC नियमावली जारी करने के साथ ही UCC पोर्टल का लोकार्पण भी सीएम करेंगे. UCC लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा.