Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में आगे सुनवाई जारी रखने से साफ इनकार कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में दाखिल याचिका को भी खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा है कि बताएं कितना जुर्माना लगाया जाए. आपको बता दें कि हिंडनबर्ग मामले में याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हालांकि, 5 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने विशाल तिवारी की अर्जी को लिस्ट करने से इनकार कर दिया था.