AAP Manifesto 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) को लेकर प्रचार अब आखिरी चरण में पहुंच गया है. इस बार दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी खोई जमीन तलाशते दिख रही है. दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणापत्र जारी करते समय दिल्ली की जनता से कई बड़े वादे भी किए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इसके माध्यम से दिल्ली की जनता को 15 गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि हम अगले 5 साल के लिए दिल्ली के लिए 15 गारंटी जारी कर रहे हैं. इन्हें 5 सालों के अंदर पूरा किया जाएगा.