युवक से बेरहमी के आरोपियों पर लगा NSA और गिराए गए घर, CM के निर्देश पर कार्रवाई 

भोपाल में एक युवक के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के घर प्रशासन ने गिरा दिए. टीला जमालपुर थाने के अंतर्गत धर्मांतरण मामले में मुख्‍यमंत्री ने नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए पुलिस कमिश्‍नर भोपाल और कलेक्‍टर भोपाल को सख्‍त निर्देश दिए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक, भोपाल में पिछले महीने की 9 तारीख के आसपास एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिसमें एक युवक के गले में पट्टा बांधकर उसे घसीटा गया और उसे यह कहते सुना गया कि मैं धर्म परिवर्तन के लिए तैयार हूं. अब डेढ महीने के बाद वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है. 

संबंधित वीडियो