यूपी में अब स्वच्छ भारत मिशन के टॉयलेट भी भगवा रंग के बनने लगे हैं. मुलायम और अखिलेश के शहर इटावा में करीब 350 टॉयलेट भगवा रंग दिए गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि टॉयलेट को भगवा रंगना धर्म का अपमान है. इसके पहले सीएम ऑफिस, थाने, सरकारी स्कूल और कई नगर निगमों की इमारतें भगवा रंगी जा रही हैं.