नोएडा के सेक्टर 150 (Noida Sector 150) के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. घने कोहरे (Dense Fog) और प्रशासन की लापरवाही के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer), युवराज मेहता की कार 70 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे (Deep Ditch) में गिर गई. डूबते हुए युवराज ने अपने पिता को आखिरी कॉल किया और कहा, "पापा, मैं मरना नहीं चाहता." 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन (NDRF Rescue) के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस वीडियो में जानिए कैसे प्रशासन ने अपनी गलती छिपाने के लिए उस गड्ढे को कचरे से भर दिया. देखिए पूरी रिपोर्ट सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ.