नोएडा : कुत्ते के काटने से 8 महीने के मासूम की मौत, कुत्ता प्रेमी और विरोधी भिड़े

  • 7:56
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2022
नोएडा की वेलीवर्ड सोसायटी में एक 8 महीने के बच्‍चे की कुत्तों के काटने से मौत हो गई. यहां पर कुत्ता पकड़ने के लिए आई टीम के आने पर कुत्ता प्रेमी और विरोधियों के बीच आपस में तीखी बहस हुई. कुछ कुत्ता प्रेमियों ने कुत्ते को पकड़े जाने का विरोध किया है. इस बारे में हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्‍ला ने सोसाइटी के लोगों से बातचीत की. 

संबंधित वीडियो