भारत ने साफ़ कर दिया है कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ कोई द्विपक्षीय बातचीत की योजना नहीं है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक को लेकर जो सवाल हैं उस पर जहां तक मेरी जानकारी के मुताबिक कोई
द्विपक्षीय बातचीत की योजना नहीं है. प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के पीएम के बीच समिट के दौरान वार्ता की कोई योजना नहीं है. मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान पीएम मोदी और पाकिस्तानके प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है.