Amit Gupta Qatar News: एक भारतीय नागरिक की जो बीते तीन महीने से क़तर की जेल में बंद है और अभी तक उसके परिवार को या उसे आरोपों की जानकारी नहीं दी गई है। ये हैं भारतीय IT कंपनी टेक महिंद्रा के एक वरिष्ठ कर्मचारी अमित गुप्ता- जिन्हें कतर के अधिकारियों ने 1 जनवरी को हिरासत में ले लिया था। अमित को सप्ताह में एक बार पांच मिनट के लिए परिवार से बात करने की इजाज़त मिलती है। परिवार का कहना है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। परिवार ने भारत सरकार से भी संपर्क किया है- प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।