Neza Mela Controversy: उत्तर प्रदेश में महमूद गजनवी के सेनापति सालार गाजी की याद में आयोजिति होने वाले नेजा मेला का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। संभल में इस मेले पर पहले ही रोक लगा दी गई है वहीं अब दूसरे शहरों में इस पर रोक लगाने की मांग उठ रही है। मुरादाबाद और भदोही में भी हिंदू संगठनों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि रोक नहीं लगाई गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। इस बीच संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि गाजी 12 वीं सदी के महान सूफी संत थे और उनके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है। उन्हें सोमनाथ मंदिर पर हमले से जोड़ना गलत है। मेला को रोकना अनैतिक है।