नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची और इसमें 18 लोगों की जान चली गई. प्लेटफॉर्म पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि रेलवे की एक एनाउंसमेंट के कारण भगदड़ मची. लेकिन उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की शुरुआत 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों पर एक शख्स के पैर फिसलने से भगदड़ मची, जिसके बाद कई लोगों की जान चली गई. साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये गए हैं. हादसे की जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.