New Delhi Station Bhagdad: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने नए नियम लागू किए हैं। अगले एक हफ्ते तक शाम 4 बजे से 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं जारी किए जाएंगे। हालांकि, बुजुर्गों और दिव्यांगों के साथ आए लोगों को छूट मिलेगी। सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि क्या हर बार हादसे के बाद ही सरकार जागती है?