Delhi Railway Station Hadsa: शनिवार रात करीब 9:30 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली और 15 को लहू लुहान कर दिया। जिसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मंजर किसी खौफनाक दृश्य से कम नहीं था. इस हादसे के बाद कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं कि ये हादसा क्यों हुआ? इसके पीछे क्या कारण थे? क्या इसे रोका जा सकता था ? इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक जांच समिति बनाई है। मगर क्या इन सवालों के जवाब मिल पाएंगे ?आइए, इस हादसे से जुड़े पांच बड़े सवालों पर गौर करते हैं।