New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे की वजह क्या थी? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी जांच कर रही है. इस बीच जांच से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की वजह प्रयागराज जानेवाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलाने की घोषणा थी. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक घोषणा की गई थी. जो कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल से जुड़ी थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने भगदड़ से जुड़ी एक जांच रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को 16 फरवरी को दिल्ली जोन के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा है.